Gujarat: भुज प्रशासन ने गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ के एक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस आयोजन का मकसद आपातकालीन स्थिति में पर्याप्त ब्लड की आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जहां तत्काल रक्त संक्रमण की आवश्यकता हो सकती है।
इस रक्तदान शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों – बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक – ने आगे आकर रक्तदान किया, जिससे एक जिम्मेदार नागरिक का उदाहरण सामने आया। भुज हमेशा से हाई अलर्ट पर रहा है, लेकिन वर्तमान में भारत-पाक तनाव बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति का स्टॉक कर लिया है।
लगभग 500 रक्तदाता लायंस अस्पताल के बैंक में रक्तदान करने के लिए आगे आए। लायंस अस्पताल के चेयरमैन भरत मेहता ने कहा कि “स्वैच्छिक तरीके से लोग हमारे पास आ रहे हैं और बहुत बड़ी संख्या में हम ब्लड टैपिंग कर रहे हैं। हम इतना सरकार को बताना चाहते हैं कितना भी जरूरत आगे भी पड़ेगी ये हॉस्पिटल और जीके जनरल हॉस्पिटल ब्लड बैंक साथ में मिल कर जो भी ब्लड की जरूरत पड़ेगी हम उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।”
इसके साथ ही यातायात पुलिस अधिकारी एकता परमार ने बताया कि “मतलब यह ऐसा है कि सेवा, सुरक्षा, शांति तो हम जो डोनेट करेंगे हम आगे आएंगे तो लोग भी आगे आएंगे और प्रजा भी ऐसे डोनेट करेगी। ऐसा समय है ऑपरेशन सिंदूर चल ही रहा है ऐसा समय में आर्म्ड फोर्स या आम लोगों को किसी को भी ब्लड की जरूरत हो तो हमारा ये छोटा सा योगदान है कि ये काम आए।”