Gujarat: मंत्री नागर सिंह चौहान ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया

Gujarat: मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान ने गुजरात के डीसा कस्बे के करीब एक गोदाम में शक्तिशाली विस्फोट से हुए हादसे के बाद बुधवार को इलाके का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार दोषियों को बख्शेगी नहीं। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने गोदाम के मालिक दीपक मोहनानी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बनासकांठा पुलिस की टीम ने पड़ोसी जिले साबरकांठा से पकड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, गोदाम में अवैध रूप से पटाखे बनाए और रखे जा रहे थे। विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूरों के शरीर के टुकड़े 200-300 मीटर दूर तक जा गिरे। धमाके के कारण इमारत की छत गिर गई, जिससे वहां रहने वाले मजदूरों के परिवार के लोग भी मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई।

मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा, “देखिए, ये बहुत ही दुखद घटना है और इस दुख की घड़ी में पूरा देश जो दुखी परिवार है उसके साथ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री जी निर्देश के अनुसार ही मध्य प्रदेश सरकार और गुजरात की टीम पूरी यहां पर लगी है।” “काम की तलाश में मध्य प्रदेश के लोग गुजरात आते हैं और गुजरात के लोग मध्य प्रदेश में भी जाते हैं। जहां-जहां काम मिलता है और जो काम मिलने के लिए इच्छुक होते हैं उसी काम की तलाश में मध्य प्रदेश के लोग यहां पर आए हैं और उनका दुखद निधन भी हुआ है और मैं फिर कह रहा हूं दुखी परिवार के साथ ये सरकार साथ में है।”

जिला कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा, “बनासकांठा जिला के डीसा में जो दुर्घटना हुई थी। उसमें जो मजदूर जो श्रमिक जिनका देहांत हुआ था वो मेजोरिटी देवास और हरदा जिले के थे कल रात को मध्य प्रदेश के मंत्री श्री वहां के उच्च अवसर वहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारी यहां पर आए थे। जिनकी भी दुखद मृत्यु हुई है उनके परिवार जन भी यहां पर डीसा सिविल हॉस्पिटल में आए थे और देवास जिले के जो 10 लोग हैं जिनकी इस दुर्घटना में मृत्यु हुई है उनके परिवार जनों की हाजरी में आईडेंटिफिकेशन की प्रोसेस हे वो पूरा कर के अभी एंबुलेंस के द्वारा उनके जो वतन है मूल निवास स्थान वहां के लिए भेजा गया है।”

यह भी पढ़ें: पटाखा गोदाम विस्फोट मामले में पुलिस ने किया मालिक को गिरफ्तार, हुई थी 21 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *