Rishikesh: अंतर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल महोत्सव में जमकर खेली गई फूलों की होली

Rishikesh: आगामी 25 मार्च को होली का पर्व पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा, मगर उससे पूर्व ही योग नगरी ऋषिकेश का नजारा अलग देखने को मिल रहा है योग नगरी ऋषिकेश होली के रंग में रंग गई है परमार्थ निकेतन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव फेस्टिवल के समापन अवसर पर विश्व के 75 राष्टो से आए योग साधको ने आज साधु-संतों के साथ जमकर फूलों की होली खेली.

इस अवसर पर अमेरिकी सिंगर एम सी योगी विश्व विख्यात ड्रम वादक शिवमनी ने योग साधकों को अपने संगीत पर जमकर नचाया कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि साध्वी भगवती मौजूद रहे और विदेशी मेहमानो के साथ होली के रंग में रंग गए।

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि का कहना है की परमार्थ निकेतन में आज फूलों की होली के माध्यम से हमने सन्देश दिया है की होली के पर्व को इको फ्रेंडली तरीके से मनाया जाए जिसे जल को बचाया जा सके यही तो योग है अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव फेस्टिवल में आए 75 देशों के योग साधको के दिल भी खिल गए आज ऋषिकेश का अलग ही नजारा देखने को मिला सभी होली के रंग में तो रंगे ही साथ ही योग के रंग में भी रंग गए इन्होंने संकल्प लिया कि लोगों के दिलों से जुड़कर एकता और सद्भाव की होली खेलेंगे।

इस कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी होली के रंग में रंगे नजर आए आचार्य बालकृष्ण का कहना है की होली उल्लास का पर्व है हमारे लिए प्रसन्नता की बात है विदेशो से आए मेहमानों ने हमारी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप होली के पर्व को मनाया हमारी संस्कृति और परंपरा से लोगों को जोड़ने का यह अच्छा प्रयास है होली का नाम हुड़दंग का नहीं है लोगों को जोड़ने का है और होली के पर्व को फूलों और प्राकृतिक रंगों से ही खेलना चाहिए जिससे उत्सव रोग का कारण ना बने आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि मुझे नाचना नहीं आता मगर विदेशी मेहमानों का मेने साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *