Chamoli: भूमियाल रावल देवता की बन्याथ यात्रा इस दिन होगी शुरू, ग्रामीणों में उत्साह

Chamoli: उत्तराखंड को देश और दुनिया में देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, यहां स्थापित अनेक देवी-देवताओं का अपना अलग ही महत्व है। इन्ही में से एक भूमियाल रावल देवता भी है, भूमियाल रावल देवता की इस साल बन्याथ यात्रा 22 नवम्बर से शुरू हो रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है।

रुद्रप्रयाग जिले के बिजराकोट ग्राम पंचायत सहित पोखरी ब्लाक के चार गांवों की बन्याथ यात्रा 22 नवम्बर से शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर 50 लोगों की एक समिति का गठन भी किया जा चुका है। रावल यात्रा बन्याथ यात्रा समिति के संयोजक सुनील पंवार ने बताया कि पूर्वजो से मिली जानकारी के अनुसार रावल देवता की बन्याथ यात्रा सन 1939-40 में शुरू हुई थी।

Chamoli: Chamoli:

इसके बाद यात्रा का साल 2003-2004 में भी आयोजन किया गया था और अब 2023 में फिर एक बार भूमियाल रावल देवता की बन्याथ यात्रा का आगामी 22 नवम्बर से शुभारम्भ होने जा रहा है। 6 महीनों तक रावल देवता विभिन्न गांवो का भृमण कर 9 दिनों की पूजा अर्चना के बाद गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *